कर्पूरी ठाकुर सदन पटना में योग शिविर सह योग प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पटना, 21 जून , 2024:केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण, मंत्रालय भारत सरकार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार (21 जून 2024) को कर्पूरी ठाकुर सदन, पटना में योग शिविर सह योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
योग शिविर सह योग प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार और योग प्रशिक्षक सह ज्योतिर्मय ट्रस्ट द्वारा किया गया। योग शिविर को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने आम जन-जीवन में योग के महत्व को बताया साथ ही साथ प्रतिदिन योग अभ्यास के लिए लोगों को प्रेरित भी किया ताकि स्वस्थ्य रहे। योग प्रशिक्षक अवधेश झा ने अलग-अलग योगासन के जरिए लोगों को योग अभ्यास कराया साथ ही साथ योग के महत्व को को भी विस्तृत रूप से समझाया। श्री झा ने योग पर लोगों के साथ जन-संवाद भी किया। उन्होंने योग के विभिन्न पहलूओं जैसे – इसका इतिहास, इसके फायदे, समय आदि पर भी विशेष चर्चा भी किया गया। योग शिविर का समापन प्रकाश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया ।

Related posts

Leave a Comment