चरणबद्घ तरीके से कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

पटना। पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला परियोजना का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। अनिमेश कुमार पराशर नगर आयुक्त पटना नगर निगम सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शुक्रवार रात स्थल निरीक्षण किया गया। प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा माह के अंत तक 92 मीटर तक नाला एवं डेक स्लैब का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। परियोजना के अंतर्गत दो शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है।

परियोजना के अंतर्गत आयकर गोलंबर से काली मंदिर तक 1289 मीटर लंबे नाले को ट्विन बैरेल आरसीसी बॉक्स ड्रेन के रूप में विकसित किया जाएगा एवं नाले के ऊपर दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। करीब 67 करोड़ रुपये की लागत की इस परियोजना के अंतर्गत नाला जीर्णोद्धार एवं सड़क निर्माण के साथ नाले के बगल में अन्य आरसीसी डक्ट भी बनाया जाएगा जिसमें ओवरहेड बिजली के तार को भूमिगत किया जाएगा। सड़क की एक तरफ  सर्विस रोड एवं फु टपाथ, वेंडिंग जोन, ग्रीन बफ र जोन विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सर्विस ड्रेन एवं सड़क पर स्ट्रीट लाइट एवं रोड साइनेज का भी प्रावधान होगा। परियोजना के पूर्ण होने पर पटनावासियों को आयकर गोलंबर से बांस घाट के बीच उत्तर दक्षिणी कनेक्टिविटी मिलेगी। यातायात की इस वैकल्पिक व्यवस्था से आस.पास की सड़कों पर दबाव में काफी कमी आएगी।

साथ ही आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खुले नाले की बदबू, गंदगी और जलजमाव की समस्या से भी निजात मिलेगी। निर्धारित लक्ष्यानुसार नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा परियोजना को अगले मानसून से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *