पटना, 19 फरवरी इनर व्हील क्लब ऑफ पटना जो की हर समय समाज के उत्थान को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से प्रोजेक्ट करता आ रहा है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर के कर कमलों द्वारा प्रेसिडेंट अमृता झा और सेक्रेटरी श्रुति राम के नेतृत्व में इस वर्ष के गोल के अन्तर्गत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करवाया गया।
गोल- स्प्रेड द विंग्स, पटना बख्तियारपुर रोड पर इनर व्हील लोगों के साथ क्लाक टावर का उद्घाटन प्रेसिडेंट अमृता झा के पूर्ण सहयोग करवाया गया जिससे रोड पर जाते आते लोगों को बहुत सुविधा होगी। गोल – ओल्ड एंड ऑर्फ़न जल्ला स्कूल में वहां के बच्चों के सुविधा और जानकारी हेतु एक लाईब्रेरी खोली गई। जिसमें तरह तरह की पुस्तकों का संग्रह था। भविष्य में ऐसे अनेक पुस्तकों को देने की बात भी हुई जिसकी बच्चों को जरूरत हो। पी डी सी दीप्ति सहाय ने इस कि जिम्मेदारी ली। गोल – हेल्थ एंड हाईजिनइंदिरापुरम में लड़कियों के लिए एक सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और सेनिटरी पैड डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाया गया। पी डी सी सरिता प्रसाद ने बताया कि इसके लगने से लड़कियों को बहुत आसानी होगी और नैपकिन डिस्ट्रॉयर से इधर उधर फेंकने की जरूरत नही होगी। गोल- इ- लर्निंग दानापुर, खगौल में बच्चों की सुविधा हेतु एक ई लर्निंग सेंटर खोला गया कम्युनिटी के बच्चों के लिए जहां मनोरंजन के साथ उनकी शिक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा।
गोल- अर्थ केअर आशियाना दिग्घा रोड पर एक इनर व्हील नर्सरी का खोला गया जिसे एक महिला चलाकर न सिर्फ पेड़ पौधे बेचकर पर्यावरण में अपना योगदान देंगी साथ ही इसकी कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण भी कर पायेगी। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में प्रेसिडेंट के सहयोग के साथ की पर्यावरण क्लब चेयरमैन पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाड़ी ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई और सैकड़ों फल-फूल और आयुर्वेदिक पौधों, गमलों, उत्तम कोटी के खाद्ध एवं मिट्टी की उपलब्धता करवा कर डिस्ट्रिक्ट पर्यावरण चेयरमैन पीडीसी गायत्री आर्यानी की परामर्श के साथ इस इनर व्हील नर्सरी को चालू करवाया। जिसमें क्लब की निकीता प्रसाद और कंचन कुमारी का भी बहुत सहयोग रहा। गोल- स्त्री शक्ति स्त्री शक्ति के अंतर्गत कई महिलाओं को लड़कियों को रोजगार दिलाना यह मुख्य कार्य है जिसके अंतर्गत हमारी प्रेसिडेंट अमृता जहाज में एक पार्लर बनाकर उसका उसका उद्घाटन करवाया। स्त्री शक्ति की क्लब चेयरमैंन पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार ने बताया की एस स्त्री शक्ति पर महिला को सक्षम बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर खोला गया, जिसमें लड़कियों को मुफ्त में ट्रेनिंग दिया जाएगा ताकि वो सशक्त हो सकें।
गोल – कैंसरहमारा कलब हमेशा कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए या औरतों के लिए जो विशेष रूप से जरूरतमंद उनके लिए हो कार्य करने को हमेशा से अवसर रहा है। क्लब कैंसर डायरेक्टर पास्ट प्रेसिडेंट शोभा सिंह ने इसकी कमान अपने हाथ में रखी है बहुत अच्छे तरीके से डिस्ट्रिक्ट कैंसर चेयरमैन पीडीपी सरिता प्रसाद के परामर्श से से कुछ प्रोजेक्ट की शुरुआत करवाई
- ग्रोसरी बैंक का उद्घाटन करवाया जिसके अंतर्गत जरूरतमंदों को कच्चे अनाज की उपलब्धि कराई जाएगी।
- एक ओल्ड क्लॉथ बैंक करवाई जिसके अंतर्गत कैंसर पीड़ित बच्चों के जरूरतमंद अभिभावकों को को कपड़ों की उपलब्धि कराई जाएगी।
- तीसरा प्रोजेक्ट बहुत ही प्रेरणादायक है जिसके अंतर्गत जीविकोपार्जन हेतु जरूरतमंद कैंसर पीड़ित बच्चों के अभिभावकों के द्वारा बनाए गए थैले एवं मास्को हम लोग अपने सदस्यों के बीच बेचकर उन्हें रोजगार की उपलब्धि कराएंगे।
यह सारे प्रोजेक्ट कैंसर टीम सदस्यायें डॉक्टर माला सिंह, रजनी सिन्हा, रेखा सिन्हा, विद्या शर्मा के साथ निकिता और कंचन ने सहयोग से पूर्ण किया गया।