इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने डॉक्टर डे पर चिकित्सकों को सम्मान देने के साथ साथ वृक्षारोपण का आयोजन किया

बुधवार को एक्जीविशन रोड स्थित दुख्खनराम प्लाजा मे इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने अपने नये कार्यकाल की शुरुआत वृक्षारोपण और डाक्टर डे मनाकर किया जिसमें डाक्टर अमित राम ,( Dentist)डाक्टर अमित कुमार (Dentist) और  डाक्टर देवेन्द्र राम ( Eye specialist) को सम्मानित किया.

इस मौके पर अध्यक्षा उषा सिन्हा और सचिव श्रुति राम ने कहा कि प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमे पर्यावरण का खास ख्याल रखना होगा और इसके लिए हमे वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत और यही बजह है कि आज इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया इसके साथ ही डॉक्टर डे के अवसर पर क्लब की ओर से चिकित्सको को सम्मानित भी किया गया क्योंकि डाक्टर को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है.

कई बार मानव को इन्ही चिकित्सको के द्वारा नया जीवन प्रदान किया जाता है और यही चिकित्सक हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग जैसे आँख , कान , मुंह के अलावे हृदय और लीवर की सही ढंग से देखभाल करने के लिए जरूरी सलाह और चिकित्सा करते हैं इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि उन्हें सम्मानित कर समाज के प्रति सच्चा कर्तव्य निभाया जाय।

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना हमेशा इस ओर अग्रसर रहता है कि जिस समाज ने जिस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है हम समय दर समय इस समाज और प्रर्यावरण के लिए आवश्यक कदम उठाते रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *