दुबई एयर शो में गरजा भारत का तेजस, दिखाए आसमानी करतब

दुनिया का सबसे रोमांचक दुबई एयर शो रविवार को अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हो गया। 18 नवम्बर तक चलने वाले द्विवार्षिक दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना की टुकड़ी को भी शामिल किया गया है। दुबई एयर शो के उद्घाटन में भारत के एलसीए तेजस ने अपने आसमानी करतब से सबको हैरान कर दिया। भारतीय वायु सेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने कई कलाबाजियों का शानदार प्रदर्शन किया।

तेजस विमान की भारत के बाहर थी चौथी उड़ान

वायुसेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने एयर शो के उद्घाटन के मौके पर आसमान में कई कलाबाजियों का शानदार प्रदर्शन किया। यूएई में तेजस विमान की भारत के बाहर चौथी उड़ान थी। इससे पहले 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एयर एक्सपो, 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो और 2021 में श्रीलंका के एयर शो में तेजस विमान हिस्सा ले चुका है। दुबई एयर शो के उद्घाटन समारोह के दौरान इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने फ्लाई पास्ट किया। सारंग टीम के पांच उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव और सूर्यकिरण टीम के 10 बीएई हॉक 132 ने एयरोबेटिक्स और स्टैटिक डिस्प्ले किया। दुबई एयर शो में सूर्यकिरण और तेजस को अपने तेजतर्रार हवाई युद्ध अभ्यास दिखाने का पहला अवसर मिला है। इससे पहले सारंग टीम ने 2005 में यूएई में अल ऐन ग्रांड प्रिक्स में हिस्सा लिया था।

संयुक्त अरब अमीरात-यूएई सरकार के आमंत्रण पर वायुसेना ले रही भाग

शिलांग स्थित पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायुसेना के दल का दौरा किया। आसमान में हैरतंगेज कारनामे दिखाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात-यूएई सरकार के आमंत्रण पर वायुसेना की सारंग और सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीमें इस एयर शो में भाग ले रही हैं। भारतीय टीम के पहुंचने पर संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के एच.ई. स्टाफ मेजर जनरल स्टाफ पायलट इशाक सालेह मोहम्मद अल-बलूशी और संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के अन्य अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दुबई एयर शो में ये टीमें दुनिया की कुछ बेहतरीन एयरोबेटिक्स और प्रदर्शन टीमों के साथ प्रदर्शन करेंगी, जिनमें सऊदी हॉक्स, रशियन नाइट्स और यूएई के अल फुरसान शामिल हैं।

ये कंपनियां दिखाएंगी भारतीय रक्षा उद्योग की ताकत

दुबई एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, बेवल गियर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, बिट्ज़सॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, दिगंतरा, कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, स्वस्ट एविएशन और बॉयसेन जैसी भारतीय कंपनियां भाग लेकर भारतीय रक्षा उद्योग की ताकत दिखाने पहुंची हैं। इस वर्ष के संस्करण में 1,200 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं जिसमें 20 से ज्यादा देशों के मंडप लगाए गए हैं। एयरशो में 160 से अधिक वाणिज्यिक, सैन्य और निजी जेट विमान पेश किये जा रहे हैं जिनमें बोइंग का 777एक्स और बंबॉर्डियर का ग्लोबल 7500 एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं।

केवल चौथी और 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स ले रहे हैं हिस्सा

दुबई एयर शो में पाकिस्तान भाग नहीं ले रहा है, क्योंकि दुबई एयर शो में केवल चौथी और 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स को भाग लेने की अनुमति है, न कि 10वीं पीढ़ी के जेएफ-17, जेएफ-17 जैसे फाइटर जेट जो सिर्फ आसमान में उड़ान भरने में सक्षम हैं। आज दुबई एयर शो में तेजस का प्रदर्शन देखकर पड़ोसी देशों को साफ संदेश भी मिल गया होगा क्योंकि उनके रक्षा विशेषज्ञ अक्सर भारत के तेजस को जेएफ-17 से अव्वल होने का दावा करते रहे हैं। रूसी हेलीकॉप्टर होल्डिंग कंपनी भी पहली बार विदेश में आधुनिक एमआई-28एनआई लड़ाकू हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन करेगी। ‘नाइट हंटर’ का दुबई एयर शो में प्रदर्शन किया जाएगा। एक और आधुनिक रूसी अटैक हेलिकॉप्टर का-52 एलीगेटर भी पहली बार दुबई एयर शो में हिस्सा लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *