सोमवार को फ़ैसला सुनाते हुए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा ने नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में क्लीन चिट दे दी| नाडा ने इस मामले में गुरुवार को ही सुनवाई पूरी कर ली थी| नरसिंह यादव डोपिंग के दो टेस्ट में फेल हो गये थे. जिसके बाद उनके रियो जाने पर संशय पैदा हो गया था| लेकिन मीडिया से मुख़ातिब नाडा के अधिकारियों ने माना कि इस मामले में नरसिंह साज़िश के शिकार हुए हैं| हालांकि नाडा के वकील ने गुरुवार को कहा था कि ये पता नहीं चल सकता है कि प्रतिबंधित दवा उनके शरीर में कैसे आई| भारतीय ओलंपिक संघ उनके बचाव में सामने आया और उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिया.
नरसिंह यादव ने प्रधानमंत्री से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया था| नरसिंह यादव ने इस पूरे मामले को अपने खिलाफ़ साजिश बताया था| ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि नरसिंह यादव के खाने में किसी ने जानबूझ कर दवा मिला दी थी. हालांकि इन आरोपों में किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया|
Sabhar- BBC