ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, आने वाली सभी उड़ानों पर लगाई रोक

ब्रिटेन में कोरोना वायरस  के नए स्ट्रेन की वजह से भारत में हड़कंप मच गया है. एक तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय में इसे लेकर आपात बैठक की वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों ने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. इसको लेकर कई देशों ने सुरक्षा के लिहाज से UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने आवश्यक कदम उठाते हुए 22 दिसंबर रात 11:59 बजे से वहां से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

बता दें कि UK में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में पाया गया है और इसके कारण यहां हालिया समय में तेजी से मामले बढ़े हैं. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया स्ट्रेन अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा. UK के अलावा दक्षिण अफ्रीका में एक वायरस के एक नए स्ट्रेन की पहचान हुई है. दोनों में काफी समानताएं पाई गई हैं.

ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड ने रविवार को इंग्लैंड से आने वाली उड़ानों पर रोक लगी दी थी. वहीं इजरायल, तुर्की और सऊदी अरब ने सोमवार को UK से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका से आवाजाही पर भी रोक लगाने के संकेत दिए हैं. पाबंदियां लागू होने से पहले ही डेनमार्क, इटली, कनाडा, अर्जेंटीना, बेल्जियम और फ्रांस समेत कई देशों नया वेरिएंट फैल चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस वेरिएंट के बारे में पूरी तरह सचेत है और डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “सरकार पूरी तरह अलर्ट है. पिछले एक साल में आपने देखा होगा कि हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं. हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है. अगर आप मुझसे पूछें तो कहूंगा कि डरने की जरूरत नहीं है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *