ज्ञान भवन में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के दसवें संस्करण का शुभारंभ

पटना (3 जनवरी, 2026) : जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के दसवें संस्करण का शुभारंभ शनिवार को ज्ञान भवन में किया गया। इस मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू एवं कार्यक्रम संयोजक बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य तपन घोष के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य तपन घोष ने कहा कि यह प्रदर्शनी जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स की 280वीं प्रदर्शनी है। जी एस मार्केटिंग और बंगाल चैंबर ने मिलकर इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया है। अंतरराष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है।

2 जनवरी से 12 जनवरी, 2026 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 15 राज्यों के साथ विश्व के 8 देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, दुबई, तुर्की और निश्चित रूप से भारत शामिल है। भारत और विदेशों से करीब 25000 से अधिक अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है।

उन्होंने बताया कि पटना में आयोजित अपने पिछले नौ आईआईएमटीएफ की सफलता से हम बेहद उत्साहित हैं और इसी उत्साह ने हमें इस गतिशील और प्रगतिशील शहर में 10वें आईआईएमटीएफ का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया है। यह मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *