भारतीय सेना की POK में एक और स्ट्राइक, आतंकी अड्डों को चुन-चुन कर किया तबाह

भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में ‘पिनप्वाइंट स्ट्राइक’ की है। सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाया है। एक न्यूज एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है। भारतीय सेना ने गुलाम कश्‍मीर में बड़ी एयर स्‍टाइक की है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने पीओके में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्चपैड्स पर कड़ी कार्रवाई की है।आतंकियों पर आज ये तीसरी बड़ी कार्रवाई सेना की ओर से की गई है। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से पहले आतंकियों की घुसपैठ पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना ने पीओके के अंदर बने संदिग्ध आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पिनप्वाइंट स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं।

पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए भारी स्‍तर पर आर्टिलरी गन से अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को आक्रामक तरीके से निशाना बना रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 21 निर्दोष नागरिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी में अपनी जान गंवाई है।

Related posts

Leave a Comment