सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी की विभिन्न शाखाओं में किया गया झंदोतोलन
74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेणुका ग्लोबल स्कूल और ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की विभिन्न शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडोतोलन किया गया।
पटना, समस्तीपुर, गया, वैशाली समेत कई शाखाओं में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। हालाँकि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष संस्थान में किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।
पटना के दानापुर स्थित सराय, गया के चन्द्रपुरा, समस्तीपुर के ताजपुर, वैशाली के विभिन्न आरजीएस की शाखाओं में झंडोतोलन किया गया। रेणुका ग्लोबल स्कूल की सराय शाखा में सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय कुमार ने झंडोतोलन किया। गया में क्षेत्रीय अधिकारी उमाशंकर, समस्तीपुर में अकील अहमद वहीँ वैशाली की शाखाओं में क्षेत्रीय अधिकारी शशिभूषण ने झंडोतोलन किया।
वहीँ जीआईआईटी के देश भर में संचालित शाखाओं से भी झंडोतोलन की ख़बरें आयी हैं। कोरोना महामारी को लेकर कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। बिहार में ब्रज बिहारी, सत्येन्द्र कुमार, संदीप रंजन, शाम्भवी प्रकाश, सोनाली सिंह आदि आसाम में राजदीप डे, तुतुल प्रसाद आदि यूपी में शैलेन्द्र झा, अनिल कुमार आदि राजस्थान में दीपक सैनी, कपिल गर्ग आदि, पंजाब और हरियाणा में अनीता शर्मा, बिरेन्द्र शेट्टी, राजेश गिल आदि जम्मू में सलमा निलोफर, झारखण्ड में पुर्नेंदु पुष्पेश आदि ने झंडोतोलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
झंडोतोलन कार्यक्रम में संजय कुमार, सहजा कुमार, शंकर प्रसाद, वंदना, अलका, निभा, अभय आदि उपस्थित थे।