गर्भवती महिला के साथ अभद्रता, 14 लोगों के विरुद्ध पुलिस को दिया आवेदन

मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी

थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में होली का रंग लगाने से मना करने पर गांव के दबंगो ने गर्भवती महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गंभीर रुप से मारपीट कर घायल कर दिया।

वहीं, बीच-बचाव को आए लोगों को भी फरसा से सिर फोड़ देने की बात बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने गांव के ही 14 लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है।

पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि होली का रंग लगाने का विरोध किया तो गांव के ही राम सुफल पासवान, सुभाष पासवान,आलोक पासवान, लक्ष्मण, सिटहा, सुनील पासवान समेत 14 लोगों ने लाठी, डंडे, फरसा गरसा समेत अन्य धारदार हथियार से लैस होकर आया और लक्ष्मण साह घर के बगल में एक खेत में घेरकर बुरी नियत से अभद्र व्यवहार करने लगे, जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट किया। हो-हल्ला की आवाज सुन बचाने के लिए उमेश कुमार महतो, गणेश महतो व किशोरी यादव पहुंचे, तो दबंगो ने फरसा व तेज धारदार हथियार से तीनों को सिर फोड़ दिया, जिसके बाद हमलोगों को बेहोशी की हालत में छोड़ सभी लोग फरार हो गये।

मारपीट के क्रम में ही कान से सोना भी छीन ली।

ग्रामीणों ने सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया।

इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है।

Related posts

Leave a Comment