IND vs AUS Test: पहले दिन चमके कप्तान कोहली, ऐसे किया कंगारुओं पर अटैक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋद्धिमान साहा नौ और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट शुरू हो चुका है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी की मदद से शुरुआती झटकों से उबारा. एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और डे नाइट के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए.

एक समय ऑस्ट्रेलिया के हाथ से बाजी निकल रही थी और कोहली 74 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे, लेकिन वह रन आउट हो गए और पासा पलट गया. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोहली को एक रन लेने के लिए पुकारा, लेकिन बाद में पीछे हट गए. कोहली रन आउट हो गए. दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए. यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए.

दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और ऋधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे. पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी.

एडिलेड के मैदान में एक बार फिर से विराट का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 74 रन पर रनआउट होने से पहले एक खास उपलब्धि अपने नाम की. कोहली के पास एडिलेड ओवल में किसी अन्य मैदान की तुलना में अब अधिक टेस्ट रन हो गए हैं. वे यहां अब तक 505 रन बना चुके हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 467 रन बनाए हैं.

बात करें एडिलेड ओवल में विराट की पिछली पारियों की तो उन्होंने यहां, 116, 22, 115, 141, 3, 34 और आज 74 रन बनाए. एडिलेड में विराट की ताकत को इसी से जाना जा सकता है कि उन्होंने यहां अब तक चार मैचों की सात पारियों में 72.14 की औसत से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए हैं और 141 का स्कोर उनकी सर्वोच्च पारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *