पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है। पंचायतों में कंबल का वितरण किया गया है तथा विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है।
कई चौक चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। गुरुवार को 249 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। नगर निकायों द्वारा 21 स्थानों पर रैन बसेरों, आश्रय घरों की स्थापना की गई है जिसमें अभी तक लगभग 16,958 जरूरतमंदों को सुविधा प्रदान की गई है। डीएम डॉ सिंह के निर्देश पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 10 कंबल का वितरण किया गया है।
पटना जिला में 3561 कंबल का वितरण किया गया है। डीएम डा सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों, आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।
डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों व आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।
श्वेता