पटना सिकंदराबाद व हैदराबाद पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि

पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा गया कोडरमा बोकारो रांची बिलासपुर रायपुर नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद व हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

पटना और सिकंदराबाद के बीच 03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में 17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 1 फरवरी से 29 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। सिकंदराबाद और पटना के बीच 07256 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है।

इसके परिचालन में 9 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। हैदराबाद और पटना के बीच 07255 हैदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है। इसके परिचालन में 8 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 8 फरवरी से 29 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment