आरा स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

पटना। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 25 जनवरी से दानापुर मंडल के आरा स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव समय को 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट किया जा रहा है। 12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे प्रस्थान करेगी।

12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.03 बजे पहुंचकर 06.08 बजे प्रस्थान करेगी । 12142 पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.51 बजे पहुंचकर 11.56 बजे प्रस्थान करेगी। 12141 लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस आरा स्टेशन 02.22 बजे पहुंचकर 02.27 बजे प्रस्थान करेगी। 20801 इसलामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 18.24 बजे पहुंचकर 18.29 बजे प्रस्थान करेगी। 20802 नई दिल्ली इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.29 बजे पहुंचकर 11.34 बजे प्रस्थान करेगी।

12296 दानापुर एस.एम.भी.बेंगलूरू संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 20.42 बजे पहुंचकर 20.47 बजे प्रस्थान करेगी । 12295 एस एम भी बेंगलूरू दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन 06.24 बजे पहुंचकर 06.29 बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण बिहिया स्टेशन पर 12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस बिहिया स्टेशन 11.40 बजे पहुंचकर 11.42 बजे प्रस्थान करेगी तथा 20802 नई दिल्ली इसलामपुर मगध एक्सप्रेस आरा स्टेशन 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे प्रस्थान करेगी ।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *