पुरे विश्व में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के कारन जहाँ लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं रोज कमाने खाने वालों पर आफत टूट पड़ी है।
लॉकडाउन के वक़्त पीएम मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी की जो जहाँ हैं वहीं से लोगों को मदद पहुंचाए ताकि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसी क्रम में पटना में भी कोरोना के लॉक डाउन से जूझ रहे असहाय एवं जरुरतमंदों के बीच कई स्वयंसेवी संगठन, राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाएं अपनी अपनी ओर से राहत बाँटने का काम कर रही है। वहीं पटना के आयकर अधिकारी मनीष वर्मा व्यक्तिगत तौर पर पिछले दो दिनों से पटना के बोरिंग कैनाल रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर के आस-पास के गरीब एवं जरूरतमंद असहायों के बीच सामाजिक सुरक्षा के उपायों एवं सामाजिक दूरी के साथ भोजन के पैकेट का वितरण किया।
बताते चलें की क्रिकेट खेलने के शौकीन रहे आयकर अधिकारी मनीष वर्मा पुतुल फाउंडेशन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर के सुनैना वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले कई सालों से करते आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त अपने नौकरी से समय निकाल कर वे लगातार सामाजिक सारोकार से भी जुड़े रहते हैं। उक्त कार्य में वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत, अनिल पांडेय, संजीत कुमार एवं प्रीतिश गौरव ने भी उनका विशेष सहयोग किया।