समस्तीपुर में हुआ GIIT ग्रुप के दो स्कूल और एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन, पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पिछले दो दशक से भी अधिक समय से GIIT ग्रुप के द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य सराहनीय

वर्तमान समय में कंप्यूटर एजुकेशन की महत्ता काफी बढ़ गयी है. बगैर कंप्यूटर के रोजगार या स्वरोजगार में काफी समस्या होती है. आज अगर हमारे भाई और बहनें डिजिटली एक्सपर्ट होंगे तो उन्हें कई तरह के रोजगार में मदद मिलेगी.

उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक नितिन नवीन ने समस्तीपुर के मुसरीघरारी चौक तथा उजियारपुर रोड, बी. एलौथ में शनिवार को ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (GIIT) ग्रुप द्वारा संचालित रेणुका ग्लोबल स्कूल एवं GIIT कम्प्यूटर संस्थान की नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि GIIT के द्वारा पिछले कई वर्षों से कंप्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र में काफी कार्य किया गया है जो सराहनीय है.

इससे पूर्व श्री नवीन ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वालित कर GIIT सेण्टर और रेणुका ग्लोबल स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया.

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित विधायक वीरेन्द्र पासवान ने GIIT के द्वारा स्थानीय समस्तीपुर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सेण्टर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि समाज के निचले तबकों को डिजिटली प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि वो सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके. विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश सिंह ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के महत्त्व और उससे होने वाले फायदों पर चर्चा की तथा मुसरीघरारी में एक बेहतरीन संस्थान खोलने के लिए GIIT टीम की सराहना की. वहीं विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद तरुण चौधरी ने भी क्षेत्र में कंप्यूटर संस्थान खोले जाने की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थानों के खुलने से आस पास के छात्र और छात्राओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. विशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में संस्थान की उद्घाटन में आये पूर्व मंत्री और विधायक नितिन नवीन का स्वागत करते हुए नए सेण्टर के शुभारम्भ की शुभकामनाये दीं.

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व महामंत्री विजय यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता पिंटू श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.

इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह, शाल और माला पहना कर सेण्टर डायरेक्टर शाहवाज हुसैन एवं स्कूल निदेशक मो० इरफ़ान ने किया.

बेहतरीन कार्य के लिए क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद एवं अबू सकीब को सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर कंप्यूटर कॉम्पीटेंसी टेस्ट में पास छात्र और छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

समारोह में मुख्य रूप से GIIT ग्रुप की सीईओ मधुप मणि, प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सीओओ ब्रज बिहारी प्रसाद, सीएसओ संदीप रंजन सहित संस्थान के कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *