पटना में अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का हुआ शुभारंभ, मंत्री डॉ. राजू सिंह ने किया उद्घाटन

पटना। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह ने रविवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल में अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. सतीश कुमार सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा, “स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी संस्थानों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल जिस तरह से आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करा रहा है, वह प्रशंसनीय है। खासकर डायलिसिस जैसी जीवनरक्षक सुविधा का विस्तार समाज के लिए एक बड़ी सेवा है।”

अस्पताल की विशेषताएं:

डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल, पटना का एक उभरता हुआ बहु-विशेषज्ञता अस्पताल है, जो राजेंद्र नगर में स्थित है। यह अस्पताल किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, गायनिक, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स समेत कई विभाग हैं।

हाल ही में शुरू की गई डायलिसिस यूनिट में आधुनिक मशीनें, निपुण टेक्नीशियन और 24×7 इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है, जिससे किडनी से संबंधित मरीजों को तत्काल और प्रभावी इलाज मिल सकेगा।

डॉ. सतीश कुमार सिंह, हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ने बताया, “हमारा उद्देश्य है कि लोगों को बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत न पड़े। हम यहां हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक उपकरणों के साथ उन्हें उनके ही शहर में बेहतर इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं। डायलिसिस यूनिट उसी दिशा में एक ठोस कदम है।”

इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, चिकित्सकों और समाजसेवियों ने भी अस्पताल की सराहना की और इस पहल को आम लोगों के लिए फायदेमंद बताया। हॉस्पिटल के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह तरबेज आलम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *