एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना।  वाराणसी मंडल के बलिया औंडि़हार रेल खंड पर स्थित यूसुफ पुर करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु 30 जुलाई 2022 तक नन इंटरलॉक कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

गोंदिया से 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते, बरौनी से 26 से 31 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफ ना मऊ औंडि़हार के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते, रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 14007 रक्सौल आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफ ना मऊ औंडि़हार के रास्ते, डा अम्बेडकर नगर से 28 जुलाई को चलने वाली 19305 डा अम्बेडकरनगर कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 26 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते।

नई दिल्ली से 30 जुलाई तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफना के रास्ते, नई दिल्ली से 25, 26 एवं 30 जुलाई को चलने वाली 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते,  नई दिल्ली से 31 जुलाई को चलने वाली 20506 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते, बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 14523 बरौनी अम्बाला कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफ ना मऊ औंडि़हार के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई  को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंडि़हार मऊ फेफ ना के रास्ते, रक्सौल से 30 जुलाई को चलने वाली 15267 रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफ ना मऊ औंडि़हार के रास्ते चलायी जायेगी।

Related posts

Leave a Comment