पटना। मंत्री पद से हटाये गये पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के विधान परिषद में बैठने की व्यवस्था बदल गई। अब उन्हें परिषद में सत्ता पक्ष की अंतिम कतार से एक कतार पहले 82 नम्बर सीट पर बैठना होगा। सोमवार को वह परिषद में उपस्थित नहीं थे।
पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री की हैसियत से मुकेश सहनी पहले मंत्रियों की कतार में बैठते थे लेकिन रविवार को उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया। अब वह साधारण सदस्य के रूप में परिषद की 82 नम्बर सीट पर बैठेंगे। वह विधान परिषद के ही सदस्य हैं लेकिन मंत्रिपरिषद में रहने के कारण उन्हें विधानसभा में भी जाने का मौका मिलता था लेकिन अब वह सिर्फ परिषद तक ही सीमित रहेंगे।