तीन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना, सहरसा एवं दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

22353 व 22354 पटना बानसवारी पटना हमसफ र एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगेंगे। 02563 व 02564 सहरसा नई दिल्ली सहरसा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमश: एक एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।

02569 व 02570 दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमश: एक एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।

श्वेता। पटना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *