पटना। बिहार दिवस 2022 के अवसर पर गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा लगाये गए पवेलियन में प्रदर्शनी देखने के लिए अंतिम दिन लोगों के होड़ लगी रही। बड़े और बच्चों की चहलकदमी से पूरा पवेलियन देर रात तक गुलजार रहा। एक ओर सेल्फ ी जोन में जहां बच्चे और छात्र छात्राओं की भीड़ रही वहीं दूसरी ओर ट्रैफि क गेम खेलने और सिमुलेटर से वाहन चालन दक्षता जांच के लिये होड़ लगी रही।
इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी कार, ऑटो,बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई है। परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमार ने कहा कि बिहार दिवस पर परिवहन विभाग जल जीवन हरियाली थीम पर इलेक्ट्रिक एवं सीएनजी कार, ऑटो, बाइक की प्रदर्शनी लगाई गई है इसके साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी में परिवहन विभाग के पवेलियन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विभिन्न आयामों के साथ सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों के बढ़ते कदम को प्रदर्शित की गई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है। बिहार दिवस 2022 के मौके पर परिवहन विभाग के पवेलियन में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया जा रहा है। दो दिनों में 14 हजार से अधिक लोगों ने हेलमेट सीटबेल्ट लगा वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग नहीं करने, नो हॉर्न आदि का शपथ लिया। विभाग द्वारा सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।