राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन में भाग लेंगी 5 महिला विधायक

पटना। आजादी के अमृत महोत्संव के अवसर पर राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 जो केरल विधान सभा द्वारा 26 मई से 28 मई तक आयोजित है, उसमें बिहार विधान परिषद् की  पॉंच सदस्य  रीना यादव, निवेदिता सिंह, रोजीना नाजीस, अंबिका गुलाब यादव, रेखा कुमारी बिहार विधान परिषद् का प्रतिनिधित्वं करने हेतु 25 मई को प्रस्‍थान करेंगी।
इस सम्मेलन में जाने वाली सदस्यों को कार्यकारी सभाप‍ति अवधेश नारायण सिंह द्वारा मार्गदर्शन एवं सम्मेलन के विचारणीय बिंदु पर विषय परिचय दिया गया। साथ ही यात्रा से संबंधित आवश्यवक जानकारी एवं स्वास्‍थ्‍य  संबंधी सावधानी से भी अवगत कराया गया। सम्मेलन में प्रथम दिन 26 मई को प्रथम सत्र में संविधान और महिलाओं के अधिकार और दूसरे  सत्र में भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका विषय पर एवं दूसरे दिन 27 मई को तीसरे सत्र में महिलाओं के अधिकार और विधिक कमियाँ और चौथे सत्र में निर्णय निर्माण निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की कमी संबंधी विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के बिनोद कुमार कार्यकारी सचिव एवं विश्वाजीत कुमार सिन्हां उप सचिव जो इस सम्मेलन के विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में भाग लेंगे, वह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *