गिरफ्तार तुफानी यादव ने बताया की वह अपने चचेरे भाई कारु यादव के उकसाने पर एवं तांत्रिक के बताए अनुसार नर बलि जैसी हत्या अपने सगे भतीजे सौरव की कर दी। जबकी आरोपित तुफानी यादव द्वारा मृतक सौरव की बड़ी बहन यानि अपनी भतीजी की भी हत्या करने वाला था। परन्तु सौरव की हत्या करने के बाद गांव वालों की भीड़ देखकर वह घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। इसी बीच कारु यादव तलवार लेकर अपने घर चला गया। उसके बाद कारु यादव द्वारा मुख्य आरोपी तुफानी यादव को जंगल में ले जाकर छिपा दिया तथा कारु ही तुफानी को खाना लाकर देता था। आरोपी तुफानी के बताए अनुसार पुलिस टीम ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड कारु यादव एवं तांत्रिक जनार्दन गिरी, पिता-बालमुकुंद गिरी, साकिन-कटहराटांड़,थाना-चकाई, जिला-जमुई को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त तलवार भी आरोपित तुफानी यादव के निशानदेही पर मास्टरमाइंड कारु यादव के घर से बरामद कर लिया गया है।
मासूम की हत्याकांड का मास्टर माइंड कारू यादव ने हत्या का शतरंज रचा था। अपने चचेरे भाई तूफानी यादव को भतीजे की हत्या करने के लिए उसे ताड़ी पिलाकर तलवार दिया था। कारू चाहता था कि किसी तरह तूफानी अपने भतीजे की हत्या में जेल चला जाए और सारा जमीन उसका हो जाए। जिस वजह से कारू ने ही तूफानी को तांत्रिक से मिलवाया था
पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा की तांत्रिक की गिरफ्तारी होने से नर बलि जैसी कुप्रथा को रोका गया। अन्यथा यह तांत्रिक द्वारा कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया जा सकता था। पुलिस अधीक्षक ने जमुई जिला वासियों से अपील की है कि आम जनता किसी के भी बहकावे एवं अंधविश्वास में नहीं आए। जुर्म की आहट सुनाई पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा की इस जघन्य हत्याकांड में आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को फांसी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं इस हत्याकांड में पूर्ण लगन एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले टीम में शामिल लोगों को समानित किया जाएगा।
बता दें कि घटना के बाद मृतक के पिता-केवल यादव द्वारा सोनो थाना में, तुफानी यादव, फुलेश्वर यादव,सिंधु देवी, कुंती देवी के विरुद्ध कांड संख्या -338/20 U/s- 302/120(B)/34 आईपीसी की धारा दर्ज करवाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
–इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
(1) तुफानी यादव,पिता-फुलेश्वर यादव
(2) सिंधु देवी,पति-तुफानी यादव
(3) कुंती देवी,पति-फुलेश्वर यादव
(4) कारु यादव,पिता-पूरन यादव
सभी साकिन-कुहिला,थाना सोनो, जिला-जमुई
(5) जनार्दन गिरी,पिता-बालमुकुंद गिरी,साकिन-कटहराटांड़,थाना-चकाई, जिला-जमुई