दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में अब तक कुल 18 करोड़, 44 लाख, 53 हजार 149 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण के 122वें दिन यानि कि 17 मई को देशभर में 14 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इस दौरान कुल 12 लाख, 42 हजार, 929 से ज्यादा लोगों को पहली डोज, जबकि 2 लाख, 36 हजार, 663 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। देशभर में अबतक कुल 14.24 करोड़ से अधिक नागरिकों को पहली डोज, जबकि 4.20 करोड़ से अधिक नागरिकों को दूसरी डोज लगाई गई है।
18 मई की सुबह 10 बजे तक लगी कुल वैक्सीन का 39.3% वरिष्ठजनों को, 45.1% टीका 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को, 9.9% टीके 30 से 45 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को और 5.7% टीके 18 से 30 वर्ष की आयुवर्ग के नागरिकों को लगाए गए हैं।
आपके जिले की जीत मतलब देश की जीत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस दौरान देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान मैदान पर मौजूद अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों और हेल्थकेयर वर्कर्स के कार्यों और प्रबंधन की तारीफ की। विचारों को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप सभी अपने जिले को बेहतरी से जानते हैं, इस जंग में आपके जिले की जीत मतलब देश की जीत है। इस दौरान पीएम ने इस महामारी में छुट्टी न लेने वाले अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सराहा।
बीते 24 घंटों में इतने लोगों को लगी वैक्सीन
देश में बीते 24 घंटे में 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के कुल 6 लाख, 63 हजार, 329 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा अगर कुल आंकड़ों की बात करें, तो देश में इसी आयुवर्ग के कुल 66 लाख से अधिक नागरिकों को 1 मई से शुरू हुए टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत अबतक टीका लगाया जा चुका है।
बीते 24 घंटों में हेल्थ केयर वर्कर्स की श्रेणी में 12 हजार, 973 नागरिकों को पहला टीका, जबकि 8 हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा टीका लगाया गया है। इसके अलावा 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के 3 लाख, 70 हजार, 705 लोगों को पहला टीका, जबकि 1 लाख, 30 हजार 706 नागरिकों को दूसरा टीका लगाया गया। वरिष्ठजनों की श्रेणी में 1 लाख, 43 हजार, 853 लोगों को पहला टीका, जबकि 77 हजार, 368 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया।
हेल्थ केयर वर्कर्स
हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो अभी तक कुल 96 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक, जबकि 66 लाख, 52 हजार, 389 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 1 करोड़, 45 लाख से भी ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं इसी श्रेणी में 82 लाख, 17 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
45 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के इतने नागरिकों को लगी वैक्सीन
45 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के नागरिकों की बात करें तो कुल 5 करोड़, 76 लाख, 64 हजार, 616 से भी अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि इसी आयुवर्ग के 92 लाख, 43 हजार, 104 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।
वरिष्ठ नागरिकों की रही है संपूर्ण भागीदारी
60 वर्ष से ऊपर की उम्र के 5 करोड़, 76 लाख, 64 हजार से भी ज्यादा नागरिकों को इस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 1 करोड़, 79 लाख, 12 हजार से भी अधिक वरिष्ठजनों को इस टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
राज्यवार यह रहा आंकड़ा
राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़, 55 लाख, राजस्थान में 1 करोड़, 22 लाख, यूपी में 1 करोड़, 17 लाख, गुजरात में 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं केंद्रशासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 36.17 लाख, पुड्डुचेरी में 1.81 लाख, नागालैंड में 1.85 लाख, लद्दाख में 87 हजार, लक्षदीप में 20 हजार से भी अधिक लोगों को इस टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।
दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक में 1.12 करोड़, केरल में 84.82 लाख, आंध्र प्रदेश में 75.69 लाख, तमिलनाडु में 69.95 लाख, ओडिशा में 66.39 लाख, तेलंगाना में 54.48 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 3.85 लाख, मेघालय में 4.08 लाख, त्रिपुरा में 14.54 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 3 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।
इन दस राज्यों को मिली 66.70% वैक्सीन
देशभर में कुल वैक्सीन की 66.70% डोज 10 राज्यों को दी गई है, जिसमें महाराष्ट्र (10.75%), राजस्थान (8.28%), उत्तर प्रदेश (8.13%), गुजरात (8.06%), पश्चिम बंगाल (6.85%), कर्नाटक (6.12), मध्य प्रदेश (4.97), केरल (4.60%), बिहार (4.85%) और आंध्र प्रदेश (4.10%) शामिल हैं।
बीते 24 घंटों में इतने लोग स्वस्थ
बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 4 लाख, 22 हजार, 436 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान देशभर से कुल 18.69 लाख से अधिक सैंपल एकत्रित किये गए, जिसके बाद कुल एकत्रित किये गए नमूनों की संख्या 33 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में अभी तक कुल मिलाकर 2 करोड़, 15 लाख, 96 हजार, 512 कोविड मरीज ठीक हुए है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 85.60 प्रतिशत है। देश में साप्ताहिक रिकवरी दर 3 लाख, 55 हजार, 944 है। भारत में बीते एक सप्ताह का कोरोना मामलों की वृद्धि दर 1.13% है। राष्ट्रीय मृत्यु दर इस समय 1.09 प्रतिशत है।
इन 10 राज्यों से 75.77% मरीज हुए हैं स्वस्थ
इसमें से 10 राज्यों से सर्वाधिक 75.77% मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन राज्यों के अंतर्गत केरल में सर्वाधिक (99,651), कर्नाटक (34,752), तमिलनाडु (20,037), आंध्र प्रदेश (17,334), राजस्थान (29,459), पश्चिम बंगाल (19,101), हरियाणा (14,279), महाराष्ट्र (48,211), कर्नाटक (34,635), उत्तर प्रदेश (23,045), गुजरात (15,365) और छत्तीसगढ़ में (13,865) कोविड मरीज ठीक हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 10 दिनों में देश में औसत रिकवरी रेट 3.28 लाख प्रतिदिन है।
देश में 2,500 से अधिक टेस्टिंग लैब हैं उपलब्ध
17 मई तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 हजार, 547 कोविड टेस्टिंग उपलब्ध हैं। इनमें से 1 हजार, 252 लैब्स सरकारी, जबकि 1 हजार, 295 लैब्स प्राइवेट हैं। इन लैब्स में रियल टाइम आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की कुल क्षमता 1 हजार, 490 है।
साप्ताहिक औसत रिकवरी की बात करें तो 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक 53 हजार, 816, 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 82 हजार, 596, 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 1 लाख 46 हजार, 474, 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 2 लाख, 33 हजार, 143, 30 अप्रैल से 6 मई तक 3 लाख, 13 हजार, 424 और 7 मई से 13 मई तक 3 लाख, 50 हजार, 568 नागरिक ठीक हुए हैं।
इन जिलों में बीते तीन सप्ताह से घट रहे हैं मामले
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी, छत्तीसगढ़ के रायपुर, महाराष्ट्र के नागपुर पुणे, और नासिक और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते तीन सप्ताह से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
इसी कड़ी में साप्ताहिक आंकड़ों की बात करें, देश के 199 जिलों में बीते तीन सप्ताह से मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इसमें से मध्य प्रदेश के सर्वाधिक 42 जिले, तमिलनाडु के 37 जिले, महाराष्ट्र के 35, कर्नाटक के 30, ओडिशा-उत्तर प्रदेश के 28, राजस्थान के 27, असम के 25, बिहार के 24, छत्तीसगढ़-पश्चिम बंगाल के 23 जिले शामिल हैं।
देशभर के 13 राज्यों में 5 से 15 प्रतिशत के बीच पॉजिटिव रेट है, जबकि 22 राज्यों में 15 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव रेट है। एक राज्य में 5 प्रतिशत से भी कम पॉजिटिव रेट है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 18 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी गईं
देश में अबतक 18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं। राज्यों में महाराष्ट्र को सर्वाधिक 1.82 करोड़+, उत्तर प्रदेश को 1 करोड़, 51 लाख+, राजस्थान को 1 करोड़, 47 लाख+, गुजरात को 1 करोड़, 48 लाख+, पश्चिम बंगाल 1 करोड़, 20 लाख+ और कर्नाटक को 1 करोड़, 09 लाख+ से अधिक खुराकें केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त दी जा चुकी हैं।