पटना में आयोजित हुई आई ग्लैम प्रतियोगिता, यामिनी बनी मिस बिहार, मिस्टर बिहार का खिताब मिला सौरभ सिंह को

पटना। पटना के होटल चाणक्य में आयोजित हुए आई ग्लैम की ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस बिहार का खिताब यामिनी एवं मिस्टर बिहार का खिताब सौरभ सिंह को मिला. बुधवार को माडलिंग, ग्रुमिंग और ब्यूटी पेजेंटस में पूर्वी भारत के अग्रणी प्लेटफॉर्म आई ग्लैम ने प्रेस कांफ्रेंस में अपने विजेताओं को जनता से रुबरु करवाया।

आई ग्लैम के मिस्टर, मिस, मिसेज और जूनियर बिहार 2021-22 के लिए कई राउंड हुए जिसके बाद विजेता चुना गया।आई ग्लैम की संस्थापक और सीईओ ददेवजानी मित्रा ने इस मौके पर प्रतिभागियों का मनोबल बढाया शेफाली विमल को आई ग्लैम फेस आफ बिहार व रेणुका को आई ग्लैम मिस टाप माडल बिहार चुना गया. वही प्रियंका को आई ग्लैम २nd रनर अप चुना गया।

आई ग्लैम मिसेज बिहार का खिताब प्राची सिंह को, अनामिका अग्रवाल को आई ग्लैम मिसेज फेस आफ बिहार, अनामिका श्रीवास्तव को आई ग्लैम मिसेज टाप माडल बिहार एवम विनीता को आई ग्लैम मिसेज फैशनिस्टा चुना गया. आई ग्लैम मिस्टर बिहार सौरभ सिंह को, सुभाष नायक को आई ग्लैम २nd रनर अप एवम राहुल को आई ग्लैम बेस्ट रैंप वॉक का टाइटल मिला। प्रतिभागियों के साथ, आई-ग्लैम बिहार के विभिन्न हिस्सों से उत्कृष्ट प्रतियोगियों के माध्यम से प्रतिभाओं के स्तर को बढ़ाने की पूरी तरह कोशिश कर रही।

इस मौके पर ददेवजानी मित्रा , डायरेक्टर आईग्लैम ने बताया कि आयोजित वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे राज्य की वास्तविक और सुविधाओं से वंचित प्रतिभाओं को दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद करना है. आई-ग्लैम के खिताब धारकों को रूबरू मिस्टर इंडिया, रूबरू मिसेज इंडिया, रूबरू मिस इंडिया एलीट नामक राष्ट्रीय मंच पर सीधे प्रवेश मिलेगा. जूनियर बिहार विजेताओं को मिस्टर एंड मिस जूनियर इंडिया फिनाले में भाग लेने का मौका मिलेगा जो गोवा में होगा.

Related posts

Leave a Comment