पटना ज़िला में ई-श्रम कार्ड की समीक्षा के लिए हुई बैठक

पटना ज़िला में ई-श्रम कार्ड की समीक्षा के लिए उप-श्रम आयुक्त डॉo अपर्णा की अध्यक्षता मे बैठक की गयी। बैठक मे उपस्थित सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 10 दिनों तक विशेष कैम्प के माध्यम से बचे हुए लोगों का ई-श्रम के लिए पंजीकरण करना है। बहुत से लोग, जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक ई-श्रम के लिए पंजीकरण नहीं कराया है या वैसे लोग जो छठ एवं रामनवमी के अवसर पर अपने घरों पर आयेंगे, उन सभी पात्र लोगों का पंजीकरण कर पटना ज़िला के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करना है।

विशेष ड्राइव अभियान ज़िला के प्रत्येक सीएससी सेंटर पर चलाया जाएगा।16 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी लोग जो इन्कम टैक्स के दायरे मे नहीं आते है, वैसे सभी लोग इस कार्ड के लिए पात्र होंगे ये कैम्प प्रत्येक पंचायत मे लगायी जा रही है। सीएससी सेन्टर/विशेष कैम्प पर मोबलाइजेशन हेतु आंगनवाडी सेविका एवं जीविका दीदी से भी सहायता ली जा रही है। पटना ज़िला मे 19.62 लाख लोग इस कार्ड के लिए चिन्हित किए गए है जिसमें से अभी तक मात्र 11.36 लाख लोगों का ही ई- श्रम कार्ड बन सका है।

विशेष अभियान में प्रखंड स्तर पर श्रम परावर्तन पदाधिकारी भी लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक कर रहे है और लोगों से सीएससी सेंटर पर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है,

बैठक मे उपस्थित सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्ड से दुर्घटना/मृत्यु होने पर तत्काल दो लाख का लाभ मिलेगा और भविष्य मे कोरोना जैसी आपदा आने पर सरकार की तरफ से (प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ) DBT के माध्यम से सहयोग के लिए कार्ययोजना बनाया जाएगा

पटना ज़िला श्रम अधीक्षण मनीष ने ई-श्रम कार्ड के पात्र लोगों से विशेष ड्राइव मे अधिक से अधिक कार्ड बनाने के लिए अनुरोध किया है ताकि भविष्य मे लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि कार्ड पर UAN नम्बर होता है जो पुरे देश मे हर जगह वैध रहेगा UAN नंबर एक स्थायी नंबर होता है जो एक बार प्रदान किए जाने के बाद यह कामगार के लिए आपरावर्तित रहेगा और जीवन भर मान्य रहेगा और इसके रेनुवल कराने की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

बैठक में रिपुसूदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक, निर्माण श्रमिक, बिहार भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बख्तियारपुर की श्रम परावर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, पटना सदर के श्रम परावर्तन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, सीएससी जिला प्रबंधक गौरव गुंजन, जिला प्रबंधक तनवीर अहमद खान, जिला प्रबंधक अभिषेक सहाय, जिला समन्वयक अमित कुमार एवं जिला समन्वयक मुकेश कुमार पांडेय उपस्थित थे।

विशेष अभियान में प्रखंड स्तर पर श्रम परावर्तन पदाधिकारी भी लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक कर रहे है और लोगों से सीएससी सेंटर पर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *