मधुबनी में एडीजे पिटाई मामले में न्याय का मंदिर भी असुरक्षित

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मधुबनी जिला में एसपी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर जज के चेंबर में घुसकर थानेदार और दरोगा द्वारा एडीजे की गई पिटाई पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में अब न्याय का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है ।

सुशासन का यह सबसे बेहतरीन नमूना है कि अब राज्य में पुलिस के द्वारा जज की पिटाई करके अभूतपूर्व वीरगाथा पुलिस ने लिख दिया और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी को अक्षरश: साबित कर दिया कि बिहार में पुलिस का राज चल रहा है।

एक ओर जहां पुलिस अपराधियों के सामने तो बौनी दिखती है वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं और आमजनों तथा विपक्षी दलों के नेताओं पर अपना रौद्र रूप दिखाने में तनिक भी झिझक नहीं दिखाती है।

अब तो उससे आगे पिस्तौल की नोक पर एडीजे की पिटाई करके यह सिद्ध कर दिया कि बिहार में सुशासन का मतलब पुलिस का शासन है और जज की पिटाई की अभूतपूर्व घटना से यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में नीतीश सरकार का ईकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *