भारत इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स ने भारत इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एवं नेशनल ब्लड एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से गुरुवार को पटना एयरपोर्ट स्थित भारत इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में संस्थान के युवा छात्रों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटेरियन व भारत इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, पद्मश्री डॉ. आर एन सिन्हा, डीजीएन रोटेरियन बिपिन चाचण, जिला महासचिव रोटेरियन शिल्पी चाचण व रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के रोटेरियन अनु नारंग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रोटेरियन सुशील कुमार सिन्हा ने लोगों को रक्तदान और इसके बहु – लाभकारी पहलुओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जिसके परिणामस्वरूप शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हुई।

रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स के अध्यक्ष रोटेरियन कप्तान विनय कर्मशील ने कहा कि क्लब नियमित अंतराल पर इस तरह के शिविर का आयोजन करेगा और निश्चित रूप से समाज के लिए मानवीय सेवा देने में हमेशा आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स पूरी तरह से समाज को समर्पित संस्था है जो अपने बहुमूल्य योगदान से समाज को हमेशा लाभान्वित करने का प्रयास करता है। भारत इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स के सहायक निदेशक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह शिविर रक्तदान करने से स्वास्थ्य को होने वाले फायदों पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से कैंसर, दिल के दौरे, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल एवं लिवर से संबंधित बिमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान शिविर में कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन संतोष कुमार, क्लब के पूर्व अध्यक्ष आरबी मिश्रा, सचिव विनय शाह, रोटेरियन मोहम्मद खालिद, रोटेरियन विचित्र मणि, रोटेरियन अमर कुमार सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *