स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आगरा मंडल में स्वच्छ पटरी दिवस का हुआ आयोजन 

आज दिनांक 07.10.2024 को उत्तर  मध्य रेलवे आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गयाI इस कार्यक्रम के तहत आगरा कैंट ,मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी ,कोसीकला धौलपुर, अछनेरा जंक्शन आदि रेलवे स्टेशन के तहत आने वाले रेलवे ट्रैक की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की सफाई की गईI  रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से ट्रैक पर फैले कचरे, प्लास्टिक की बोतलों आदि सामान को हटाया गयाI रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वाले नागरिकों को जागरुक किया गयाI  उनसे अपील की गयी रेल पटरियों पर कूड़ा ना फेंकेI  इस दौरान रेलवे यार्ड, वर्कशॉप, शेड आदि स्थलों पर स्थित ट्रैक की भी सफाई की गयीI कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गयाI यात्रियों को ट्रैक पर कूड़ा या खाना न फेंकने  के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्हें समझाया गया की खाना देखकर जानवर ट्रैक की ओर आकृष्ट होते हैं । जिस कारण ट्रैक पर रेल गाड़ी की चपेट में आने से पशुधन की हानि होती है। इसके साथ ही ट्रेनों की समयपालनता भी प्रभावित होती है। जिसके फलस्वरूप आवश्यक कार्य से जा रहे  बुजुर्ग, विद्यार्थी और बीमार व्यक्तियों को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ता है। देरी से पहुंचने के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य छूट जाते हैंI

इस दौरान सभी रेल कर्मियों ने ट्रैक स्वच्छता दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाI उन्होंने अपने आसपास निरंतर सफाई बनाने के लिए सभी को प्रेरित करने का शपथ लियाI गौरतलब है कि, आगरा मंडल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा हैI पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैंI इस पखवाड़े के तहत आगरा मंडल में स्टेशन, रेलगाड़ियों, पैंट्रीकार, बेस किचन, वर्कशॉप, शेड, यार्ड, प्रसाधन आदि स्थलों  पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैंI इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक तथा रैलियों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *