13 जिलों में शुरु होंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय

पटना। विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस द्वारा ध्यानाकर्षण में पूछे गये सवाल के जबाव में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोला जाना है।

श्री गौस ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों को आवासन की व्यवस्था, मुफ्त कपड़े, भोजन एवं शिक्षा के लिए किताबें की जाएगी। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जब तक आवासीय विद्यालयों के लिए भवन निर्माण कार्य जारी है तब तक सरकार अल्पसंख्यक बहुल 12 जिलों में किराये पर मकान लेकर पठन पाठन का कार्य प्रारंभ कर दे। यह शैली तेलंगाना में आवासीय विद्यालय में चल रहे हैं। जबाव में मंत्री जमा खां ने कहा कि सरकार 13 जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरु करने का योजना तैयार की है।

वर्तमान में दरभंगा, किशनगंज, पूर्णिया तथा मधुबनी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा पद सृजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। सरकार द्वारा कुछ जिलों में उपयुक्त भवन लेकर पठन पाठन प्रारंभ करने हेतु विभागीय स्तर पर समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के बाद विद्यालय प्रारंभ करने का प्रयास किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment