पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में परियोजना अनुश्रवण समूह प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। उन्होंने जिले में चल रही 30 से अधिक परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर किया गया तथा कार्यकारी एजेंसियों को तत्परता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ सिंह द्वारा विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं एनएचएआई, रेलवे तथा राज्य योजनाओं जैसे पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की विभिन्न राज्य संपोषित परियोजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। रामपुर डुमरा टाल राजेन्द्र पुल एवं पहुँच पथ निर्माण के अन्तर्गत दो मौजा हाथिदह बुजुर्ग एवं शेरपुर में 4 एकड़ नयी अधियाचना दी गई है।
इसका स्थल निरीक्षण छ: सदस्यीय समिति के द्वारा किया गया है। अधियाची विभाग द्वारा अधिसूचना प्रकाशन हेतु अनुरोध किया गया। पूर्व से इस परियोजना अन्तर्गत 6 मौजा में भू अर्जन की कार्रवाई की गई है। अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि पिलर एवं पाईलिंग का काम हो गया है। अधियाची विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया। 6 मौजा में कुछ पेड़ है पेड़ काटने हेतु जिला वन पदाधिकारी से नियमानुसार स्वीकृति प्राप्त करने का निदेश दिया गया। बख्तियारपुर थर्ड बड़ी रेल लाईन निर्माण परियोजना में 15-16 आवेदन मुआवजा भुगतान के लिए लंबित है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमीन से नापी कराकर शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा ससमय काम करने का निदेश दिया गया। नेउरा दनियावां बड़ी रेल लाईन निर्माण के लिए अधियाची विभाग द्वारा बताया गया कि इस परियोजना अन्तर्गत कुछ मौजा में पेड़ कटिंग हेतु परमिशन नहीं मिला है। पटना गया डोभी फ ोरलेन के लिए अधियाची विभाग में कार्य एजेंसी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में पेड़ काटने का परमिशन 3 माह के लिए मिला था। उसे पुन: नवीकरण कराना आवश्यक है। वन प्रमंडल पदाधिकारी से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
डीएम डॉ सिंह ने अनुमंडलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहत्र्ता को योजनाओं में प्रगति का प्रतिदिन अनुश्रवण करने का निदेश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।