IIT का अनुसंधान एवं विकास मेला नवंबर में होगा आयोजित

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने घोषणा की कि सभी 23 आईआईटी का अनुसंधान एवं विकास मेला इसी साल नवंबर के दूसरे पखवाड़े में आयोजित होगा। भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुरू ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तत्वावधान में इसे आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला आईआईटी की क्षमताओं एवं उच्च प्रौद्योगिकी संबंधी तत्परता के स्तर को लेकर भारतीय उद्योग में बेहतर समझ और जागरूकता का निर्माण करेगा।

अनुसंधान के लिए अनुकूल वातावरण होगा तैयार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी आईआईटी के अनुसंधान एवं विकास मेले के आयोजन के लिए गठित संचालन समिति के साथ एक वर्चुअल बैठक की आज अध्यक्षता की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुसंधान एवं विकास मेला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में परिकल्पित क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करेगा।

भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए नवाचारों के विकास पर भारतीय उद्योगों के साथ 23 आईआईटी की सहयोगात्मक पहल से जीवन सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगा और पूर्व छात्रों व उद्योगों द्वारा उभरती प्रौद्योगिकियों में भविष्य के अनुसंधान में निवेश में वृद्धि होगी।

72 परियोजनाओं को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट

मंत्री ने ऊर्जा प्रणालियों, संचार उपकरणों, अपशिष्ट प्रबंधन, संरचनात्मक और वास्तुकला में पारंपरिक ज्ञान के एकीकरण, स्थानिक अनुसंधान आदि पर विषयगत सत्रों के लिए लक्ष्य क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया।

लक्ष्य क्षेत्रों में 10 विषयों की पहचान की गई है और इन विषयों पर 23 आईआईटी द्वारा पेश की जाने वाली 72 परियोजनाओं को समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उचित जांच के बाद, इन परियोजनाओं को दो दिन के महा-आयोजन में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

कार्यक्रम के दर्शकों में भारतीय उद्योग और वैश्विक संस्थानों के भागीदार, विभिन्न सीएफटीआई के शिक्षक, डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईसीएआर के वैज्ञानिक, छात्र एवं युवा और अनुसंधान विद्वान शामिल होंगे।

साभार : NewsOnAir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *