पटना। आईआईएफएल फाईनेंस, भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक, द्वारा बिहार में अगले एक साल में 40 नई शाखाएं खोली जाएंगी और 200 से ज्यादा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। आईआईएफएल फाईनेंस बिहार में विभिन्न शहरों, छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में अपनी मौजूदगी के साथ गोल्ड लोन फाईनेंसिंग में लीडर है, और एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी है।
आईआईएफएल फाईनेंस गोल्ड लोन के लिए बिज़नेस हेड, नार्थ ज़ोन एवं वेस्ट ज़ोन, मनीष मयंक ने कहा, “हम नई शाखाओं और नए स्टाफ के साथ बिहार के कोने-कोने में विस्तार करेंगे। आईआईएफएल फाइनेंस के पास वर्तमान में बिहार में 40 शाखाएँ हैं, और 40 नई शाखाएँ खोलने के बाद यहाँ इसकी शाखाओं की संख्या दोगुनी होकर 80 हो जाएगी। हम बैंकिंग सेवाओं की कमी वाले एवं वंचित ग्राहकों को गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन एवं अन्य लेंडिंग उत्पाद प्रदान करते हैं।” आईआईएफएल फाईनेंस बिहार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। राज्य में हमारे पास विस्तार की बड़ी योजनाएं हैं, और हम प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम ग्राहकों पर केंद्रित रहते हैं और डिजिटाईज़ेशन में अग्रणी हैं। हमारी सभी शाखाएं पेपरलेस काम करती हैं, और सभी लोन उत्पादों की तेजी से प्रोसेसिंग करती हैं।”
आईआईएफएल फाईनेंस भारत में अपनी 4,400 शाखाओं से 85 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है। आईआईएफएल फाईनेंस भारत में आरबीआई से लाईसेंसप्राप्त सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनियों में से एक है और कर्जदारों को गोल्ड की सर्वाधिक सुरक्षा एवं बीमा प्रदान करती है। आईआईएफएल फाईनेंस बिहार में अपने गोल्ड लोन के ग्राहकों को सबसे किफायती प्लान पेश करता है। इस समय आईआईएफएल फाईनेंस बिहार में सभी ग्राहकों को बिना किसी हिडेन (अप्रत्यक्ष) शुल्क के 99 पैसे प्रतिमाह पर गोल्ड लोन प्रदान कर रहा है, ताकि उद्यमी और कर्जदार गोल्ड लोन लेकर अपने उद्देश्य पूरे कर सकें।
आईआईएफएल फाईनेंस ग्राहकों के साथ अपनी सीधी बात और पारदर्शी बिज़नेस डील्स के लिए मशहूर है, जिसे अभिनेत्री तमन्ना भाटिया प्रमाणित करती हैं। हम आपको आईआईएफएल फाईनेंस की नज़दीकी शाखा में आने और सुगमता से लोन प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हैं। आईआईएफएल फाईनेंस में गोल्ड लोन का स्टाफ आपकी लोन की जरूरतों को समझकर तेजी से लोन की प्रोसेसिंग में आपकी मदद करेगा। आईआईएफएल फाईनेंस भारत में सबसे बड़ी रिटेल केंद्रित नॉन बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पास 73,066 करोड़ रु. के लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट हैं। आईआईएफएल फाईनेंस भारत में बैंकिंग सेवाओं की कमी वाले और वंचित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। 30 सितंबर, 2023 के अंत में आईआईएफएल फाईनेंस की गोल्ड लोन बुक 23,690 करोड़ रु. की थी, जिससे साल-दर-साल 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि प्रदर्शित होती है। आईआईएफएल फाईनेंस देश के 22 राज्यों और 4 केंद्रीय प्रांतों में 1,474 शहरों/कस्बों में फैले अपने मजबूत नेटवर्क से वेतनभोगियों, स्व-रोजगारियों और एमएसएमई ग्राहकों को गोल्ड लोन प्रदान करता है।