19 साल की ईगा ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी

पोलैंड की 19 साल की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में शनिवार को सोफिया केनिन को हराकर इतिहास रच दिया. यह टूर स्तर का उनका पहला खिताब है. गैरवरीय स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन केनिन के खिलाफ लगातार छह गेम जीत कर 6-4, 6-1 से मुकाबला अपने नाम किया. वह एकल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. पहली बार ये खिताब पोलैंड की किसी खिलाड़ी ने जीता है.

सोफ़िया ऑस्ट्रेलियाई ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं और उन्हें फ्रेंच ओपन में चौथी वरीयता दी गई थी. वर्ल्ड रैंकिंग में ईगा 54वें नंबर पर हैं. अब तक इस रैंकिंग पर रहते हुए किसी खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन नहीं जीता था. ईगा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ये ख़िताब जीत कर ईगा बीते तीन दशकों में ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. ईगा से पहले 1992 में 18 साल की मोनिका सेलेस के फ्रैंच ओपन का खिताब जीता था.

ईगा ने शनिवार को खेले गए फ़ाइनल में अमरीका की सोफ़िया केनिन को सीधे सेटों में हराया. अमेरिका की 21 साल की केनिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन की सफलता को यहां दोहराने में नाकाम रहीं. जीत के बाद ईगा ने कहा, “मैं इतनी खुश हूं कि जान नहीं पा रही क्या हो रहा है. दो साल पहले मैंने विंबल्डन में जूनियर ग्रैंड स्लैम और अब मैं यहां हूं. ऐसा लग रहा है कि वक्त तेज़ी से बदल रहा है.”

Related posts

Leave a Comment