कम्बल वितरण कर रहे युवाओं को खूब सराहा आईजी विकास वैभव ने, कहा ये काम मानवता के लिए जरुरी

बढ़ती ठण्ड में जरुरतमंदों को कम्बल और जरुरत की चीजें मुहैया कराना काफी सराहनीय- विकास वैभव

बढ़ती ठण्ड में सक्षम लोग तो अपनी व्यवस्था कर लेते हैं पर जो गरीब लोग होते हैं उन्हें रहने को छत नहीं होती और इस ठण्ड में बहुत मुश्किल से रात गुजार पाते हैं. ऐसे लोगों को कम्बल और जरुरत की चीजें मुहैया कराना काफी सराहनीय कार्य है. उक्त बातें गृह विभाग के आईजी विकास वैभव ने ठण्ड की रात में कम्बल वितरण के दौरान कही.

कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवता के आधार पर राजधानी पटना के गांधी मैदान के समीप वाली एरिया में गरीब और जरुरतमंदों को कंबल बांटने का काम किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, गृह विभाग, पटना विकास वैभव ने शिरकत किया.

उन्होंने इस कार्य के लिए रवि भूषण वर्मा, दीपक श्रीवास्तव एवं अन्य युवाओं की खूब तारीफ़ की. उन्होंने कम्बल वितरण का कार्य कर रहे ऐसे तमाम लोगों को अपनी शुभकामना भी दी. इन लोगों ने 220 कम्बल का वितरण गांधी मैदान, गोलघर, काली मंदिर, कालीघाट, महावीर मंदिर, बेली रोड, बोरिंग रोड चौक, डाकबंगला चौक आदि क्षेत्रों में जरुरतमंदों के बीच किया.

कम्बल वितरण के कार्य में मुख्य रूप से रवि भूषण वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, मनीष कुमार, ललन कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *