भारत का 52 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव गोवा में आगामी 20 नवंबर से आयोजित होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में फिल्मोत्सव से जुड़े अहम आकर्षणों की घोषणा की है। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र व फेस्टिवल निदेशक चैतन्य प्रसाद भी वहां पर मौजूद थे।
‘IFFI-2021’ की उलटी गिनती शुरू
जानकारी के मुताबिक 20 से 28 नवंबर 2021 के बीच दुनियाभर के सिने प्रेमियों की निगाहें भारत पर होंगी। उस समय भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में शुमार गोवा में भारत के 52वें फिल्मोत्सव का आगाज होगा। यानि अब ‘IFFI-2021’ के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
कोरोना की तमाम चुनौतियों का मुकाबला करते हुए इस बार का IFFI बेहद खास और अब तक के सबसे यादगार महोत्सवों में से एक होने वाला है। साथ ही साथ इस बार कुछ ऐसी पहल भी होने वाली हैं जो IFFI के इतिहास में पहली बार होंगी।
दो बेहतरीन निर्देशकों को किया जाएगा सम्मानित
52वें IFFI में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से दुनिया के दो बेहतरीन निर्देशकों को सम्मानित किया जाएगा। विश्व के महानतम निर्देशकों में शामिल मार्टिन स्कोरस्की और हंगरी के ऑस्कर विजेता डायरेक्टर इस्तेवान साजबो को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नावाजा जाएगा।
75 रचनात्मक युवाओं को मिलेगा मौका
भारत स्वतंत्रता का 75वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसलिए पहली बार पूरे देश से 75 रचनात्मक युवाओं को IFFI के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जा रहा है। ज्यूरी निर्देशन, पटकथा लेखन, अभिनय जैसे सात क्षेत्रों के पैमाने पर उन्हें परखेगी और उनका चयन किया जाएगा। युवाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से लेकर राष्ट्रीय फिल्मों व रीजनल फिल्मों का मंचन
इस संबंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को IFFI में भाग लेने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर उभरती हुई प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। अंतरराष्ट्रीय फिल्मों से लेकर राष्ट्रीय फिल्मों व रीजनल फिल्मों को वहां पर दिखाने का मौका मिलता है। अब तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जो दिखाया जाता है वो भी इस बार IFFI पर आपको देखने को मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने इसे अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ये सुनहरा अवसर 75 युवा क्रिएटिव माइंड के लिए आगे आने का है, जिसमें उन्हें इंडस्ट्रियल लीडर्स से मिलने के साथ-साथ मास्टर क्लास अटेंड करने का मौका मिलेगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्मों को भी मिलेगा मौका
दरअसल, कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्मों की लोकप्रियता ने नए आयामों को छूआ। ऐसे में इस बार ओटीटी प्लेयर्स को भी IFFI का मंच मिलेगा। यानि Netflix, Sony Liv, Voot, Amazon Prime video समेत पांच बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म इस बार IFFI में अपनी फिल्मों और सीरीज का इंटरनेशनल प्रीमियर करेंगे।
ये होगी इस बार की ओपनिंग फिल्म
IFFI 2021 की ओपनिंग फिल्म होगी कार्लोस सॉरा द्वारा निर्देशित ‘द किंग ऑफ ऑल द वर्ल्ड’, वहीं मिड फेस्ट फिल्म ‘द पावर ऑफ द डोग’ होगी। दुनियाभर के प्रमुख फिल्म समारोहों में सराहना बटोर चुकी 30 फिल्मों का इस बार IFFI में प्रदर्शन होगा। वहीं पेरिस का मशहूर स्कूल ऑफ विजुअल कम्युनिकेशन एंड आर्ट्स गोबलिंस स्कूल आइमेज वर्चुअल मास्टर क्लास का आयोजन करेगा। बताना चाहेंगे कि इस बार अंतरराष्ट्रीय खंड के लिए रिकॉर्ड संख्या में 694 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ज्यूरी की भी घोषणा हो गई है। इस ज्यूरी की चेयरपर्सन फर्स्ट लेडी ऑफ इरानियन सिनेमा रक्षानबानितमान।
इफ्फी के साथ-साथ ब्रिक्स फिल्म समारोह का भी होगा आयोजन
इफ्फी के साथ-साथ ब्रिक्स फिल्म समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। इस बार IFFI में पांच फोकस देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका है। ऐसे में इस फिल्म महोत्सव को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।