बिहार पत्रिका/पारस नाथ
दिव्यांगों के संग कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ ! मुख्य अतिथि के रूप में पदम् श्री डॉ सीपी ठाकुर , सुनील कुमार सिंह संजीवनी नेत्र चिकित्सालय एवं श्री दीपक ठाकुर प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा गुजरात उपस्थित रहे !
उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग जनों के लिए उत्साहवर्धन करते हुए दिव्यांगों के लिए राष्ट्र में सम्मान एवं रोजगार का आश्वासन दिया !
पदम श्री सीपी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भारत में दिव्यांग जनों के लिए काफी काम कर रही है , बिहार में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग भवन का निर्माण पटना में होनी चाहिए इसके लिए राज्यसभा में मैं इस बात को ऊठाऊगा साथ ही साथ जरूरत पड़ी तो दिव्यांग जनों के लिए एक प्रस्ताव बनाकर मैं भारत सरकार को दूंगा ! ताकि दिव्यांग जनों के अधिकार को लेने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो !
प्रमुख अतिथियों में राकेश कुमार महासचिव दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन , भारत कौशिक सेवा केंद्र झूनाठी , डॉ नवल किशोर शर्मा बिहार नेत्रहीन परिषद उपस्थित रहे !
कार्यक्रम में दिव्यांगों ने भरपूर संगीत का आनंद के साथ नाच गान के साथ ही साथ नए साल के आगमन का हर्ष मनाया !
इस कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता सुनील सिन्हा ने किया !
जानकारी जानकारी सेवा भक्ति ग्रूप महासचिव श्वेता श्रीवास्तव भाजपा नेत्री ने मीडिया कर्मियों को दी !
कार्यक्रम में राजकुमारी , स्वेता चौरसिया , रवि कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे !