पहचान स्टूडियो ने ओपन माइक का किया आयोजन

पटना के ओरेंज इन होटेल में साहित्य को बढ़ावा और कलाकारों की कला को मंच देने के लिए पहचान स्टूडियो ने एक ओपन माइक का भव्य आयोजन किया।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से उभरते हुए कलाकारों ने भाग लिया।

पहचान स्टूडियो के संस्थापक आनंद मोहन झा जी और उप-संस्थापक केफ़ि ने मंच का संचालन बखूबी सम्भाला जिसमें इनका साथ पहचान के उप-संचालक पिंटू झा ने दिया।इस कार्यक्रम में कलकाओं ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से पूरे कार्यक्रम में एक नया जोश भर दिया।
तक़रीबन 100 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।पहचान स्टूड़ियो की टीम से बात-चीत के दौरान ये भी पता लगा कि लेखकों के लेखनी को आगे बढ़ाने के लिए। पहचान पब्लिकेशन की स्थापना किया गया है। जहां लेखक अपनी रचनाएँ प्रकाशित करवा कर एक प्रतिसट्ठित लेखक बन सकते हैं ।

पहचान स्टूडियो की स्थापना 05 दिसम्बर 2021 को हुई थी। इसके संस्थापक आनन्द मोहन झा, और मोहित सिंह जी हैं । फिर पहचान स्टूडियो से जुड़े उनके उप-संस्थापक। केफ़ि और पिंटू झा ।दिल्ली में जगह जगह ओपन माइक करवाने के बाद इन्होंने नॉएडा में भी करवाया और अब पटना और इसके बाद अन्य शहरों में आयोजन करने की तैयारी ज़ोरों से आगे बढ़ रही है।

Related posts

Leave a Comment