देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने बिना शुल्क दिए हुए अपने एटीएम से पैसे निकालने की कुल सीमा पांच तय कर दी है | लेकिन जिन लोगों ने बैंक में ज्यादा पैसे जमा कर रखे हैं उन्हें इसमें छूट मिलेगी. यह निर्णय पहली जनवरी से लागू होगा |
पहली जनवरी से बैंक के खाताधारक उसके एटीएम से सिर्फ पांच बार ही पैसे निकाल सकेंगे. इसके अलावा दूसरे बैंकों से भी वे तीन बार पैसे निकाल सकेंगे. इसके पहले इस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कोई शुल्क नहीं था |
निर्धारित सीमा से अधिक बार पैसे निकालने पर ग्राहक को 20 रुपये नकद देने पड़ेंगे, इसके अलावा अगर वह पैसे निकालने के अलावा और कोई काम करता है तो उसे प्रति ट्रांजेक्शन साढ़े आठ रुपये देने होंगे | आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अन्य बैंकों ने भी मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा तय कर दी है | बैंक चाहते हैं कि लोग अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट करें ताकि उन पर काम का बोझ कम हो , इससे नकद के इधर-उधर करने की परेशानी से भी छुटाकारा मिलता है |