आईसीडीएस संविदा कर्मचारी संघ की तीन दिवसीय हड़ताल

मुंगेर : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ एवं बिहार राज्य आईसीडीएस संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर मुंगेर जिला के अंतर्गत  सभी प्रखंड के बाल विकास योजना कार्यालय में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाएँ, कार्यपालक सहायक एवं अन्य संविदा कर्मी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इसकी पूर्व सूचना जिलाधिकारी, मुंगेर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मुंगेर, एवं प्रखंड के सभ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सादर सूचनार्थ समर्पित कर दी गई है।

समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आईसीडीएस एवं संविदा कर्मी महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रदत लाभों से वंचित रखने एवं वेतनमान के साथ सेवा स्थाई नहीं करने के विरोध में राज्य संघ के आह्वान पर 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ, कार्यपालक सहायक एवं अन्य सभी संविदा कर्मी/आउटसोर्सिंग कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

संविदा कर्मियों  द्वारा बताया  गया है कि आईसीडीएस विभाग एवं अन्य विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के 17 सितंबर 2018 एवं बिहार गजट के अनुशंसा के बावजूद आईसीडीएस संविदा कर्मी महिला पर्यवेक्षिकाएँ एवं अन्य सभी  संविदा कर्मियों को प्रदत्त लाभ से वंचित रखा गया है इसी विरोध में सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ एवं अन्य संविदा कर्मी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ।

विवेक कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *