इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने मनाया शिक्षक दिवस

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने मनाया शिक्षक दिवस

कल दिनाक 05/09/2019 को इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने रोटरी भवन में इस सत्र में जुड़ी नयी सदस्यों ने अपना परिचय दिया !हमारे डिस्ट्रिक 325 की सि.सि.सि.सि., पी.डी.सि. डॉ. नीना कुमार एवं डिस्ट्रिक चेयरमैन सरिता प्रसाद ने नयी सदस्यों को I.W.C. की प्रोटोकॉल, Inner Wheel से जुड़ी कुछ जानकारी और इसके नियमों से सबको अवगत कराया और पी.पी. कविता नाथ ने नयी सदस्यों को शुभकामानाएं दी साथ ही आज क्लब ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अलग – अलग स्कूल की प्रिसिपल और टीचर साथ ही हमारे क्लब की उन सभी टीचर्स डॉ. नीना कुमार, आन्तरा मित्रा, डॉ. नर्मता सिंह, कविता नाथ , विद्या नारायण ,भारती गुप्ता पूनाम त्रिवेदी मीरा जी प्रभा जी मुक्त को सम्मानित किया गया जो जिनका योगदान शिक्षा के क्षेत्र में रहा है ।

क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने कहा की टीचर हमारे बच्चो के भविष्य को सवारने में एवं राष्ट्र निर्माण में सहायक होते है ! इस कार्यक्रम का संचालन पी.पी. पूनम अग्रवाल ने किया एवं समापन धन्यवाद् ज्ञापन के साथ पी.पी. विद्या नारायण ने की !
इस मौके पर श्वेता सिन्हा, विभा चरण पहाड़ी, उषा सिन्हा, अंजू गुप्ता, आभा, श्वेता झा, कस्तूरी, कविता, , रजनी रेखा कंचन निकिता नूपुर इंदु अग्रवाल प्रियका श्रुति राम एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *