पटरी से उतरी हमसफर एक्सप्रेस

पटना। समस्तीपुर मंडल के पनियहवा नरकटियागंज रेलखंड के मध्य 15 बजे हरिनगर से गुजरते समय 15706 दिल्ली कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का एस1 और एस 2 कोच पटरी से उतर गया।

इस घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल और नरकटियागंज से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच गया। इसके लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा हरिनगर में  7979789404, नरकटियागंज में 7206936798 तथा समस्तीपुर में 9771428963 हेल्पलाइन की शुरुआत की गयी है।

15706 दिल्ली.कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की गई तथा उन्हें बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जा रही 19037 अवध एक्सप्रेस में बर्थ उपलब्ध कराते हुए गंतव्य तक की रेलयात्रा हेतु व्यवस्था की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *