तेजस्वी की सर्व स्वीकार्यता से भाजपा में भारी बेचैनी-राजद

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पूर्व विधायक त्रृषि मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और प्रदेश महासचिव संजीव मिश्रा के साथ किए गए प्रेस कॉन्फ्रें स मे ंकहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सर्व स्वीकार्यता और भाजपा के सिमटते जनाधार से भाजपा नेताओं की बेचैनी काफ ी बढ़ गई है। राजद नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत झूठ और दुष्प्रचार के माध्यम से राजद के खिलाफ  माहौल बनाकर भाजपा और जदयू द्वारा सत्ता हासिल किया गया।

बेरोजगारी, महँगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कानून व्यवस्था जैसे आम लोगों के मौलिक समस्यायों को नजरअंदाज करते हुए केवल नकारात्मक राजनीति के बल पर पिछ्ले सत्रह वर्षों से भाजपा की एनडीए गठबंधन बिहार के सत्ता पर काबिज है। परिस्थितियाँ बदल गई है । आज का नौजवान इनके नकारात्मक राजनीति को समझ रहा है । इनके द्वारा परोसे जा रहे  काल्पनिक खौफ और स्वप्नवादी जुमले की असलियत के झांसे में वह आने वाला नही है। बिहार का नौजवान बेरोजगारी ए महँगाई सहित जनसारोकार के अन्य मुद्दों पर मुखर आवाज उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में हीं बिहार का भविष्य देख रहा है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता सारिका पासवान  सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *