हावड़ा स्टेशन पर जलजमाव के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। हावड़ा स्टेशन एवं उसके आस पास जलजमाव के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पिट मेंटेनेंस लाइन और हावड़ा एरिया में जलजमाव के कारण हावड़ा से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 30 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02303 अप हावड़ा नई दिल्ली स्पेशल, हावड़ा से खुलने वाली 02353 हावड़ा लालकुंआ स्पेशल, अद्रा से खुलने वाली 08013 अद्रा बोकारो स्टील सिटी स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 30 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02323 अप हावड़ा बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18.50 बजे के बदले 23.55 बजे खुलेगी। हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20.25 बजे के बदले 23.45 बजे खुलेगी। 30 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 02331 हावड़ा जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23.55 बजे के बदले 31 जुलाई को 03.30 बजे खुलेगी।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment