बेहद आसानी से घर पर ही बनाये शुगर वैक्स

लड़कियां अपनी ब्यूटी को मेनटेन करने के लिए हर महीने काफी पैसे खर्च करती हैं। खासतौर पर वैक्सिंग पर उनकी काफी जेब ढीली होती है। इस वजह से कई लड़कियां महीने में सिर्फ एक ही बार वैक्सिंग करवाती हैं। ऐसा तो कई बार होता होगा कि आपको वैक्‍स कराने पार्लर जाना है, पर समय नहीं मिल पाता. ऐसे में आप क्‍या करती हैं. वैक्‍स करने के दूसरे माध्‍यम ढूंढ़ती होंगी. उस समय दिमाग में ये बात आती है कि अगर इस खर्चे से बचना है तो क्यों न घर पर ही वैक्सिंग की जाए वह भी घर पर ही बने वैक्स से!

घर पर बनी वैक्‍स इस्‍तेमाल करने के फायदे

चूंकि वैक्‍स प्राकृतिक चीजों से बनी है तो इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और उसमें चमक आएगी. इसे यूज करने से आपको स्किन रैश या इन्‍फेक्‍शन नहीं होंगे. ये ना केवल बाल निकालेगी बल्कि आपकी स्किन को मॉस्‍चराइज भी करेगी. इससे स्किन पर बालों की ग्रोथ भी स्‍लो होगी. ये आपके स्किन के पोर्स खोलेगी.

अगर आप सोच रही हैं कि घर पर वैक्स कैसे बनाया जा सकता है तो हम बता रहे हैं इसका तरीका…

एक सॉसपैन लीजिए। दो कप शुगर में शहद और एक चौथाई कप नींबू का रस और पानी डालें। खुशबू के लिए आप किसी भी ऑइल की दो-तीन बूंदे डाल सकती हैं। पैन को गैस पर रखने के बाद उसमें डाली गई सामग्री को मध्यम आंच पर गर्म होने दें। चीनी और नींबू के रस को लगातार चम्मच से हिलाते रहें, इससे लंप्स नहीं बनेंगे।

अगर आपको लगता है कि मिक्‍सचर गाढ़ा हो रहा है तो इसमें थोड़ा पानी मिला दें. फिर मिक्‍स करते रहें. चीनी जल्दी जल भी जाती है इसलिए भी मिक्स को हिलाना बंद न करें। मिक्स्चर जब चाश्नी जैसा हो जाए और उसका कलर हल्का भूरा हो तो गैस बंद कर दें। इसे स्‍टोव से उतारें और एक घंटे के लिए ठंडा करने के लिए रख दें.

आपका होममेड वैक्स तैयार है। जब वैक्‍स ठंडी हो जाए तो इसे आप अपनी पसंद के एयरटाइट जार में डाल लेंऔर रेफ्रिजिरेटर में ठंडा होने के लिए रख दें.

 

केसे करे उपयोग

होममेड वैक्स को आप किसी आम वैक्स की तरह ही यूज कर सकते हैं। वैक्स को जार से निकालकर माइक्रोवेव या फिर पैन में गर्म कर लें फिर उसे स्किन पर लगाएं और कॉटन या बाजार में उपलब्ध पेपर वैक्स स्ट्रिप को उस पर रखें। रब करें और फिर एक साइड से बालों की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को खींच लें। अब खूबसूरत स्मूद स्किन के साथ आप तैयार हैं

वैक्सिंग के बाद यह जरुर करें

हमेशा वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन पर मॉस्‍चराइजर लगाएं. तुरंत तेज धूप में निकलने से बचें. अगर बाहर ही जाना हो तो सनस्‍क्रीन लगाएं. वैक्‍स के बाद गर्म पानी से ना नहाएं. रात में सोने से पहले, एक लोशन स्किन पर लगाएं. अगर वैक्‍स के बाद स्किन लाल हो जाती है तो उस पर टेलकम पाउडर या बर्फ लगाएं.

Related posts

Leave a Comment