पटना : अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध होटल द पनाश ने राजधानी में अपने 8 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर होटल प्रबंधन ने होटल के आठवीं वर्षगांठ को बड़े हीं धूमधाम से मनाया। इस मौके पर होटल के ऑपरेशनल मैनेजर कुमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए होटल पनाश के आठ वर्ष पूरे होने पर समस्त बिहारवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि होटल द पनाश ने सफलतापूर्वक अपने आठ वर्ष पूरे कर लिए। इन आठ वर्ष में होटल द पनाश ने अपने उत्कृष्ट सेवाओं से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में शुरू हुई होटल पनाश आज टॉप फैमली व व्यावसायिक होटलों में गिना जा रहा है। इसके लिए मैं अपने टीम मेम्बर, कर्मचारियों व अपने अतिथियों को धन्यवाद करता हूं।
कुमोद शर्मा बताया कि यह बिहार का एक मात्र ऐसा होटल है जो की सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है जिसमें रेस्टुरेंट, बैंक्वेट हॉल, जिम तथा आधुनिक कमरे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने मेहमानों के बहुमूल्य सुझाव का स्वागत करते हैं और उन पर अमल करके उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करते हैं। उन्होंने पनाश बैंक्वेट के विभिन्न हॉल के बारे में बताया कि सगुना मोड़ स्थित इस् बैंक्वेट में तीन अलग हॉल हैं जिनका नाम सभा, बॉल रूम और ख़ास महल है एवं एक विशाल लॉन भी है जिसका नाम दीवान ए आम है। वहीं होटल के रेवेन्यू मैनेजर राहुल कुमार ने बिहटा स्थित पनाश इन के विषय में बताया कि यह बिहटा और उसके आस पास के इलाके के लोगों के लिए बेहतरीन खाने के साथ साथ लॉन एंड ओपन एरिया में खाने की सुविधा प्रधान कर रहा है।
वहीं होटल के कॉरपोरेट एकाउंट मैनेजर राहुल मिश्रा ने होटल के अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये 8 वर्षों की उपलब्धि केवल हमारे अतिथियों की देन है, जिन्होंने निरंतर हमें और हमारे काम को सराहा है और हमेशा कुछ नया और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। और इसी वजह से हमनें इस वर्ष अपने दानापुर और बिहटा में अपने नये होटल की शुरुआत की है। होटल के फ़ूड एंड बेवेरज डायरेक्टर कुमार अमरेश ने कहा कि होटल द पनाश ने समय-समय पर फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कोशिश की है। हमारा उद्देश्य अतिथियों को बेहतर खाना और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मौके पर होटल के कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।