नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटा होटल एविआर

31 दिसंबर की रात होगी भव्य काउंटडाउन नाइट, कनक सिंह राजपूत देंगी लाइव प्रस्तुति

पटना : नए साल 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर के होटल और रेस्टोरेंट न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में एविआर होटल्स एन्ड बैंक्वेट्स में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर काउंटडाउन नाइट–2026 का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में एविआर होटल्स एन्ड बैंक्वेट्स के महाप्रबंधक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत और मनोरंजन का विशेष संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिंगर एवं गीतकार कनक सिंह राजपूत की लाइव प्रस्तुति होगी, जो हिंदी और भोजपुरी संगीत के साथ-साथ भक्ति गीतों के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान होटल में डीजे नाइट, डांस फ्लोर, किड्स ज़ोन और फैमिली एंटरटेनमेंट की व्यवस्था की गई है। साथ ही मेहमानों के लिए विशेष गाला डिनर और काउंटडाउन पार्टी का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय एंकर एवं मॉडल सौम्या राठौर करेंगी।

प्रबंधन के अनुसार, आयोजन के लिए अलग-अलग वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए किड्स, स्टैग, कपल और फैमिली पैकेज निर्धारित किए गए हैं। किड्स पैकेज 869 रुपये, स्टैग एंट्री 1699 रुपये, कपल पैकेज 2699 रुपये और फैमिली पैकेज 3699 रुपये रखा गया है। सभी पैकेज में अनलिमिटेड फूड और लाइव एंटरटेनमेंट शामिल रहेगा। अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा और सुविधा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोग सुरक्षित और उत्साहपूर्ण माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें। होटल प्रबंधन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय रहते बुकिंग कर इस खास आयोजन का हिस्सा बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *