पटना, सत्यम शिवम एजुकेशनल ग्रुप गौरीचक पटना के सभागार में पटना शहर के शिक्षक परितोष कुमार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विवेकानंद शिक्षा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
परितोष कुमार विगत 15वर्षों से शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। परितोष कुमार केमेस्ट्री क्लासेज इंस्टीट्यूट का संचालन गुजरीबाजार पटना सिटी में करते है। इनके यहां प्रत्येक वर्ष काफी अच्छा रिजल्ट रहता है।