पीएम मोदी ने दी “घर तक फाइबर” योजना का किया शुभारम्भ, बिहार के सीएससी सेंटर पर लाखों लोग बने ऐतिहसिक पल के गवाह
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के लिए “घर तक फाइबर” योजना की शुरुआत की। इस ऑप्टिकल फाइबर के जरिए बिहार के गांव-गांव तक इंटरनेट योजना की भी शुरूआत की। प्रधान मंत्री ने कहा कि यह योजना गाँव को आत्मनिर्भर करने मे अहम भूमिका अदा करेगा और हमारे राज्य के गाँवों की दशा और दिशा मे क्रांतिकारी परिवर्तन का साक्षी बनेगा। आज बिहार के सभी गाँवों मे एक विशेष उत्साह हैं।
सुनिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और सुचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा
हम हर ग्रामीण की आंखों में, ईमानदार और सरल में एक रोशनी देख सकते हैं- रविशंकर प्रसाद
सुचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब से सीएससी ने भारतनेट के जरिए देश भर के गांवों में इंटरनेट पहुंचाने का काम शुरू किया है, इन ग्रामीणों के जीवन में बड़े पैमाने पर होने वाले बदलाव आसानी से देखे जा सकते हैं। वीएलई दूर दराज गांवों में सीएससी वाईफाई चौपाल के जरिए ग्रामीणों को डिजिटल साक्षरता, टेली-मेडिसिन, सौर स्ट्रीट लाइट, कौशल प्रशिक्षण, बीमा, बैंकिंग सेवा और अन्य सभी सीएससी सेवाएं दे रहे हैं और ग्रामीणों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। इस नई कनेक्टिविटी का मतलब है कि पहली बार, देश के दूरदराज इलाकों में ग्रामीणों को शहरों में लोगों की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध हैं। हम हर ग्रामीण की आंखों में, ईमानदार और सरल में एक रोशनी देख सकते हैं।
कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के “घर-घर फाइबर योजना” के लिए पीएम मोदी को बधाई दिया।
“घर तक फाइबर” परियोजना का क्रियान्वयन सीएससी के द्वारा किया जा रहा है, जो सुचना प्रद्योगिकी मंत्रालय का एक उपक्रम है। सीएससी के सीईओ डॉ० दिनेश त्यागी ने इस योजना को देश के ग्रामीणों के लिए एक क्रांति बताया और कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के बारे सोचना ये पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की दूरदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने इस कार्य के लिए पीएम मोदी और श्री प्रसाद को धन्यवाद दिया।
सीएससी सेण्टर पर भी उत्साह का माहौल
इधर पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार के विभिन्न सीएससी सेण्टर पर भी उत्साह का माहौल रहा। सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने कहा कि CSC बिहार में टोटल 5889 ग्राम पंचायत प्रथम चरण में दिया गया है l जिसमे हमारे दोवारा 4552 ग्राम पंचायत को भारत नेट से जोर दिया गया हैl 4552 ग्राम पंचायत का फाइबर पूर्ण तरीके सही किया जा चूका हैl इसके अंतर्गत 4154 पंचायत में 20825 FTTH कनेक्सन दिया जा चूका है l इसके साथ साथ 1728 ग्राम पंचायत में 3850 wifi हॉट स्पॉट लगाया गया हैl इसके अलावा बचे हुए ग्राम पंचायत में wifi हॉट स्पॉट का लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है l बचे हुए 1365 ग्राम पंचायत में फाइबर का काम तेजी से चल रहा है जिसे अक्टूबर २०२० तक पूरा कर लिया जायेगाl
इस योजना के शुभारम्भ से उत्साहित सीएससी बिहार के वरिष्ठ प्रबंधक मुदित मणि ने बताया कि बिहार के विभिन्न सेंटरों पर लाखों लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से गाँवों में उत्साह का माहौल है।
CSC के पटना जिला प्रबन्धक गौरव गुंजन, तनवीर अहमद खान, अभिषेक सहाय CSC के जिला कोऑर्डिनेटर अमीत कुमार और मुकेश कुमार पांडे के नेत्तृत्व में विभिन्न सीएससी सेण्टर पर लोगों ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखा और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।